Apple Launch 2021: आज होगा iPhone 13 लॉन्च, साथ ही एप्पल प्रॉडक्ट्स Air Pods 3 और Apple Watch 7 से भी उठेगा पर्दा। जानिए इवेंट के बारे में सब कुछ।

Apple event 2021 के वर्चुअल इवेंट में कंपनी iPhone 13 के साथ Apple Watch, iPad mini 6, और Air Pods 3 को भी लॉन्च करेगी, इन सभी एप्पल प्रॉडक्ट्स में नई और एडवांस तकनीके शामिल है।

 आज अमेरिका की टेक कंपनी एप्पल, अपने एप्पल प्रॉडक्ट्स को लॉन्च करने वाली है। आज के इस इवेंट को California Streaming का नाम दिया गया है।



Apple event 2021  के वर्चुअल इवेंट में कंपनी iPhone 13 के साथ Apple Watch, iPad mini 6, और Air Pods 3 को भी लॉन्च करेगी, इन सभी एप्पल प्रॉडक्ट्स में नई और एडवांस तकनीके शामिल है।

एप्पल लॉन्च को लाइव कैसे देख सकते है?

लोगों को एप्पल लॉन्च का इंतज़ार काफी समय से था। एप्पल की कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे आयोजित होगी। यूजर्स इस इवेंट को लाइव  एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। वही इस बार iPhone 13 का लॉन्च इवेंट Flipkart, Airtel की ऑफिशियल साइट पर भी देखा जा सकता हैं।

iPhone 13 सीरीज में मिल सकते हैं, ये दमदार फीचर्स

लोग काफी समय से iPhone 13 के  आधिकारिक रोलआउट का इंतज़ार कर रहे है। लॉन्च से पहले फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को लेकर कई अनुमान लगाए गए है। लीक हुई जानकारी के अनुसार, iPhone 13 और iPhone 13 प्रो मैक्स में बेहतर अल्ट्रा वाइड कैमरे होने की ख़बर है। iPhone 13 और iPhone 13 मिनी 64GB और 128GB के स्टोरेज के साथ आ सकते है।

और इसी के साथ, iPhone 13 प्रो और iPhone 13 प्रो मैक्स के 128GB, 256GB, और 512GB स्टोरेज वर्जन में आने की संभावना है। इस वर्ष iPhone 13 और iPhone 13 pro max  ITB स्टोरेज मॉडल में हो सकता हैं।

iPhone 13 के नए कलर ऑप्शंस

iPhone 13 और iPhone मिनी को ब्लैक, पिंक, पर्पल, रेड, और व्हाइट कलर में तैयार किया गया है।  वही, iPhone 13 प्रो और iPhone 13 प्रो मैक्स के ब्लैक, ब्रोनो, गोल्ड और सिल्वर कलर में आने के संभावना हैं।

iPhone 13 ke सबसे आकर्षक फीचर्स में एक सेटेलाइट होने की भी सूचना है। यह फीचर आमतौर पर आपातकालीन स्थिति में प्रयोग किया जा सकेगा।

एप्पल वॉच सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस बात को लेकर कुछ खास चर्चाएं नहीं हैं की एप्पल अपने इवेंट में Apple watch series 7 को लॉन्च करेगा. लेकिन इस वॉच सीरीज के दमदार फीचर्स में नए फ्लैट फ्रेम, ज्यादा बड़ा डिस्प्ले और बेहतर बैटरी लाइफ होगी। यह वॉच सीरीज 7, 41mm और 45mm जैसे दो साइजेस में उपलब्ध रहेगी।

AIR Pods 3 के कुछ दमदार फीचर्स

बात करें Air Pods 3 की, एप्पल के इस इवेंट में Air Pods 3 से भी पर्दा उठ सकता है. कंपनी इसे Air Pods 3 के नाम से लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है की इसका डिज़ाइन Air Pods 3 प्रो जैसे ही रहेगा. इन Airpods में कुछ खास फीचर्स जैसे वायरलेस चार्जिंग केस, जो की 2nd जनरेशन के मुकाबले 20 फ़ीसदी बड़ी बैटरी के साथ बनाया गया है, शामिल होगा। हालांकि अपनी कंपनी से इसका खुलासा नहीं किया है।