गॉड ऑफ मिसचीफ़ 'लोकी' एपिसोड 2, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी स्ट्रीम, जानिए पूरी डिटेल्स|
मार्वेल
स्टूडियो की वेब सीरीज 'लोकी' का पहला एपिसोड 9 जून दोपहर 12:30
बजे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुआ था. मेकर्स हर बुधवार को इसका एक नया एपिसोड
रिलीज़ करेंगे|
![]() |
@indiatvnews.com |
लोकी के रिलीज़ से पहले मार्वेल 2020 में दो अन्य सीरीज ‘द मंडलोरियन' और 'द फाल्कन' रिलीज़ कर चुका है, जिन्हें फैंस ने बहुत पसंद किया था. इसके तहत मेकर्स ने यह तय किया की मार्वेल की सीरीज हर बुधवार रिलीज़ करेंगे| लोकी का पहला एपिसोड 9 जून को डिज़्नी प्लस पर रिलीज़ हुआ था, और आज इसका दूसरा एपिसोड रिलीज़ होगा|
कौन है लोकी?
लगभग
दो सालो बाद लोकप्रिय एंटी-हीरो लोकी स्क्रीन्स पर वापसी कर रहा है|
लोकी पहली बार अपने भाई थोर की पहचान से अलग खुद की सीरीज में वापसी करेगा।
इस सीरीज में लोकी का किरदार ज़िद्दी और
घमंडी रहा है, मार्वेल की थोर और एवेंजर्स फिल्मों में लोकी का किरदार टॉम हिडलसटन ने
निभाया था, और इस सीरीज में भी वही मुख्य किरदार में दिखेंगे|
अलग- अलग देशों में अलग समय पर रिलीज़ होगी
सीरीज
लोकी
के एपिसोड की टाइमिंग अलग देशों के हिसाब से तय की गई है।
लंदन
में यह वेब सीरीज आज सुबह 3 बजे रिलीज़ होगी, वहीं भारत में लोकी -2
के एपिसोड आप हर बुधवार 12:30
से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं,
इस एपिसोड को आप प्रीमियम मेंबरशिप के बाद
ही देख पाएंगे।
'लोकी ' 6 एपिसोड की सीरीज होगी।
यह वेब
सीरीज 6 एपिसोड की होगी,
हर एपिसोड 45 से 55 मिनट का है.
इस सीरीज का आखरी एपिसोड 14
जुलाई को आएगा.
इस एपिसोड को ब्लैक विडो के रिलीज़ के
5 दिनों बाद रिलीज़ किया जाएगा।
यहां देखिए कब रिलीज़ होंगे एपिसोड
पहला
एपिसोड 9 जून
दूसरा
एपिसोड 16 जून
तीसरा
एपिसोड 23 जून
चौथा
एपिसोड 30 जून
पांचवा
एपिसोड 7 जुलाई
छठा
एपिसोड 14 जुलाई
0 Comments