द फैमिली मैन की ‘सुचि’ प्रियामणि ने आज भी संभाल के रखे है शारूख
खान के दिए 300 रुपए
'द फैमिली
मैन 2' की रिलीज के बाद जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री प्रियंका इन
दिनों काफी चर्चा में है। सीरीज में प्रियामणि ने मनोज बाजपेयी को पत्नी सुचि का किरदार
निभाया है। सुची के पास एक ऐसा राज़ है जो उसने अपने पति से छिपा रखा है। इस सीरीज
में सुची के किरदार को काफी पसंद किया गया है।
![]() |
@newsbytesapp.com |
फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में शारूख खान के साथ डांस कर चुकी है प्रियमणि
हालांकि
द फैमिली मेन 2 में सुची बनने से पहले प्रियामणि ने शारूख खान के साथ चेन्नई एक्सप्रेस
में '1234 गेट ऑन द डांस फ्लोर' गाने
पर डांस किया था। इस गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। हाल ही में एक इंटरव्यू
के दौरान गाने की शूटिंग को याद करते हुए प्रियमणि ने किंग खान के बारे में कही ये
खास बातें,
प्रियामणि
ने कहा शारूख खान इंडस्ट्री के सबसे खास सितारे हैं। भले ही कुछ समय से उनकी फिल्में
ना चल रही हों लेकिन आज भी उनका चार्म कायम है। इसके साथ प्रियामणि ने बताया कि 'चेन्नई
एक्सप्रेस के गाने की शूटिंग के दौरान हमें पांच दिनों का वक़्त लगा' 'शारूख खान ने
मुझे 300 रुपए दिए थे जिसे मैंने आज तक संभाल के रखा है।' इस बातचीत में प्रियामणि
ने आगे कहा कि शूट के पहले ही दिन से शारूख ने मुझे बहुत सहज महसूस कराया. हमने उनके आइपैड में कौन बनेगा करोड़पति खेला था।
प्रियामणि
ने बताया कि शारूख खान हर शूट में अपना शत प्रतिशत देना चाहते है. आमतौर पर ज्यादातर एक्टर्स ओवरनाइट शूट करते है
और सुबह रैप-अप कर देते है,
लेकिन शारूख कोरियोग्राफी और असिस्टेंट
के साथ अगले दिन के कोरियोग्राफी को सीखते थे और फिर शूट करते थे।
बता
दें कि द फैमिली मेन 2 अमेजन प्राइम पर रिलीज़ होने के बाद अब खबर है कि इसके तीसरे
पार्ट की भी तैयारी चल रही है।
0 Comments